nagpur I तीसरी वेव आने के पहले सभी का वेक्सिनेशन जरूरी:-नितिन गडक़री

तीसरी वेव आने के पहले सभी का वेक्सिनेशन जरूरी:-नितिन गडक़री

कोविड मुक्त होने के बाद खुद का रखे ख्याल:-देवेंद्र फडणवीस

भाजपा कार्यकारिणी की वर्च्यूल बैैैैैैैैैैैैैैैैठक

नागपुर:-आक्सीजन,दवाइयों, वेन्टीलेटर्स की कमी से किसी की मौत नही होंगी सभी संसाधन नागपुर और विदर्भ को पुर्तता शुरू है केंद्रीय मंत्री नितिन गडक़री ने भाजपा नागपुर महानगर की कार्यकारिणी की वर्च्यूल बैठक अवसर पर नेताओं और पदाधिकारियों सम्बोधित करते हुए कहे !गडक़री ने कहा कि शहर को 260 से 275मेट्रिक टन आक्सीजन की जरूरत है जिसमे से नागपुर में केवल 85 टन का ही उत्पादन होता है इतनी कमी को पूरा करने के लिये उंन्होने ट्रांसपोर्टर प्यारेखान की मदद से देश के कोने कोने से आक्सीजन शहर को उपलब्ध करवायी मेडिकल, मेयो,एम्स के अलावा अस्पतालों को ऑक्सीजन, वेन्टीलेटर्स दिये गये है जिससे पेशंट की मदद हो रही है,परन्तु इसका आडिट भी जरूरी है !तीसरी वेव आने के पूर्व सभी का वैक्सीनेशन जल्द से जल्द हो जाये इस पर ध्यान दिया जायेगा!गडक़री ने कार्यकर्ताओं से कोई भी लापरवाही नही बरतते हुए खुद एवं परिवार का गम्भीरता से ख्याल रखने की विनंती की !गडक़री ने छोटी बोरिकर,राजेश कन्हेरे, कन्हैया कटारे का अभिन्दन करते हुए कहा कि इन्होंने जिस फुर्ती से कोविड मरीजो की मदद करते हुए घरों तक सिलेंडर पंहुचाकर लगाये जीस वजह से अनेको का जीवन बचाया उसी तरह की ट्रेनिंग लेकर अन्य कार्यकर्ता अगर करे तो लोगो की मदद हो सकती है!गडक़री ने आने वाले 5 से 6 दिनों में विदर्भ के सभी जिल्हो में रेमेडिसिवर कि कमी को पूरा करने के लिये वर्धा से 5-5 हजार इंजेक्शन दिये जाने की जानकारी दी!इसके पूर्व विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री मुम्बई और उपमुख्यमंत्री पुणे से बाहर महाराष्ट्र को नही समझने से अन्य जगहों को स्थिति बहोत ही चिंता जनक बनी थी परन्तु केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मैदान में उतरकर आक्सीजन वेंटिलेटर और अन्य जरूरी चीजे उपलब्ध करवा कर स्थिति में सुधार लाकर बड़ी अनहोनी से बचाया !फड़नवीस ने कोविड मुक्ति होने के बाद भी मरीजो को खुद का ख्याल रखने की सलाह दी क्योंकि कोविड ठीक होने के बाद अनेक प्रकार के साईड इफेक्ट होने का खतरा बना रहता है इस वजह से बार बार डॉक्टरों की सलाह लेकर दवाई लेने का आग्रह किया!

फड़नवीस ने तीसरी वेव अनेक के पहले सम्पुर्ण तैयारिया कर अलर्ट रहने का आव्हान किया!
महापौर दयाशंकर तिवारी ने कोविड काल मे महानगर पालिका द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि कोविड के पहले केवल 1000 बेड़ उपलब्ध थे अब 8000 और 149 वेन्टीलेटर्स से बढ़ाकर 700 किये गए जिससे मरीजो के काम आ रहे है!पुरानी बसों को एबुलन्स के रूप में काम मे लिया जा रहा है,जनप्रतिनिधियों के माध्यम से 20 करोड़ रु जमा हो रहे है उंन्होने सरकार से वैक्सीन खरीदने की इजाजत मांगी है अगर यह परमीशन मिल गयी को 5 लाख लोगों को डबल डोज देने में कामयाब हो जायेगे,वर्तमान में 96 वेक्सीनेशन सेंटर शुरू है केंद्रीय मंत्री नीतिन गडक़री द्वारा दिए गये सुझाव के तहत सेंट्रल माल,एम्प्रेस माल एव अन्य पार्किंग स्थल में।वेक्सिनेशन सेंटर शुरू किये जाने की जानकारी दयाशंकर तिवारी ने दी!
शहर अध्यक्ष आमदार प्रवीण दटके ने प्रस्तावना करते हुए नागपूर महानगर के सभी आमदार,पधाधिकारीयो के कार्यो का उल्लेख किया,सभी 6 विधानसभा अध्यक्षों ने कोविड में संगठन के माध्यम से किस प्रकार सेवा के कार्य किये जा रहे है इसकी जानकारी दी!इस अवसर पर संगठन मंत्री डॉ उपेन्द्र कोठेकर ने सभी कार्यकर्ताओ से एक दूसरे का ख्याल रख कर मदद करने का आव्हान किया!
महानगर संगठन मंत्री सुनील मित्रा ने कार्यो का उल्लेख किया!इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ विकास महात्तमे,प्रदेश सचिव चंद्रशेखर बावनकुड़े, महानगर के पालक सुनील देशमुख के अलावा आमदार कृष्णा खोपड़े, गिरीश व्यास, विकास कुंभारे मोहन मते एवं सम्पूर्ण कार्यकारिणी सदस्य पधाधिकारी उपस्थित थे!आभार प्रदर्शन बाल्या बोरकर ने किया!