सहकार भारती शहरवासियों को आगामी दीपावली पर्व पर

 

राजसमंद। सहकार भारती शहरवासियों को आगामी दीपावली पर्व पर शुद्ध एवं स्वादिष्ट मिठाइयां मक्खन बड़े,बेसन चक्की व काजू कतली बनाकर बाजार से सस्ती दरों पर उपलब्ध कराएगा। मिठाई प्रकल्प के प्रभारी सूरज जैन ने इस बारे में बताया कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। भारत में सहकारिता की प्राचीन परंपरा रही है।सहकार भारती सहकारिता के क्षेत्र में कार्यरत एक जन संगठन है।सहकारिता आंदोलन जन जागरण और सामाजिक परिवर्तन का साधन बने यही हमारा मूल उद्देश्य है। बिना संस्कार नहीं सहकार, बिना सहकार नहीं उद्धार। सहकारिता आंदोलन जनता की पवित्र सेवा का व्रत लेकर आरंभ किया हुआ आंदोलन है। जिससे देश का प्रत्येक नागरिक स्वाभिमान के साथ आर्थिक आत्मनिर्भर बने। एक सबके लिए सब एक के लिए का यह भाव प्रबल हो इसी कार्य हेतु हम सब कार्यरत हैं। दीपावली के शुभ अवसर पर सहकार भारती राजसमंद द्वारा कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शुद्ध देसी घी में निर्मित मिठाई अग्रिम बुकिंग कराने पर उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाएगी।अतः आप सबसे निवेदन है कि स्वास्थ्य रक्षा की दृष्टि से बनाई जा रही मिठाइयों की अधिकाधिक बुकिंग करा कर लाभ उठाएं। मिठाई बुकिंग की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2020 है।