जेसीआई चंद्रपुर और बोहरा समाज द्वारा सामाजिक एकता का परिचय देते हुए मनाया गया गणतंत्र दिवस 

जेसीआई चंद्रपुर और बोहरा समाज द्वारा सामाजिक एकता का परिचय देते हुए मनाया गया गणतंत्र दिवस 

गणतंत्र दिवस के मौके पर खास कर युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए नशे से दूर रहने का किया गया है आवाहन

 

चंद्रपुर – सामाजिक एकता और अखंडता का परिचय देते हुए जेसिआई चंद्रपुर तथा दाऊदी बोहरा समाज की ओर से चंद्रपुर में 74 वा गणतंत्र दिन मनाया गया, आज के दौर में कुछ तत्वो के कारण समाज समाज में दूरियां निर्माण होते हुए नजर आ रही है वहीं कहीं ऐसे मौके भी आए जहां एकता का परिचय भी मिला, इसी के मद्देनजर बोहरा समाज के मस्जिद के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया । इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंच पर बोहरा समाज के प्रमुख आमिल साहब ,विशेष अतिथि के रूप में शहर के प्रसिद्ध डॉ. मनीष मुंधडा, जेसीआई चंद्रपुर के अध्याय अध्यक्ष जेसी देवेंद्र डगली तथा अन्य मान्यवरो की उपस्थिति थी। सबसे पहले देश की शान तिरंगा फहरा कर सुमधुर बैंड की धुनों पर राष्ट्रगान के साथ सलामी दी गई , साथ ही नशीली चीजें जैसे कि शराब, तंबाकू, सिगरेट सेवन, ई सिगरेट का सेवन, इन चीजों से दूर रहने का महत्वपूर्ण संदेश भी इस कार्यक्रम के दौरान दिया गया , शहर नशामुक्त होगा तभी देश नशामुक्त होगा, और देश को नशामुक्त बनाने के लिऐ अपने ही घर से शुरुवात हो। किसी भी घर में कोई भी व्यक्ती नशा ना करे और करना ही है तो देश प्रेम का नशा करे ऐसा सन्देश प्रमुख अतिथियों द्वारा दीया गया।

इस कार्यक्रम में प्रमुखता से पीपी शीतल सुराणा, पीपी अभिषेक कांसटिया ,पीपी कृष्णा सांगले, जेसी संजय बजाज, जेसी धीरज राठी , जेसी अभिजीत कांबडे, जेसी नितेश कुकरेजा , जेसी सुनील पागे , जेसी रोहन शाह, जेसी काजल कुकरेजा, जेसी स्वाति दुर्गमवार, जेसी चेतन यादव, बोहरा समाज की ओर से आमिल साहब, मोहसिन भाई कांचवाला ,जाकिरभाई खुमुशी ,मुस्तफा लकड़शाह, सीए मोईस बोहरा और समाज के गणमान्य नागरिको के साथ बच्चे भी उपस्थित थे। इस शानदार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जेसी अली वाना और जेसी चेतन यादव द्वारा अथक प्रयास किया गया।